यूट्यूब से कमाई कैसे होती है तथा यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है

  वेलकम बैक दोस्तों आजकल बहुत सारे लोग घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं उनके लिए यूट्यूब घर बैठे पैसे कमाने का बहुत अच्छा माध्यम है यूट्यूब पर काम करने से पहले बहुत सारे लोग  यूट्यूब से कमाई कैसे होती है.

यूट्यूब से कमाई कैसे होती है

 यूट्यूब से कमाई कैसे होती है

 सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि यूट्यूब पर Views का पैसा नहीं मिलता है लेकिन जो एड्स आपकी यूट्यूब वीडियो पर  आती हैं उनका पैसा दिया जाता  है। Youtube वीडियो पर ऐड लगाने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल वीडियो को गूगल ऐडसेंस से कनेक्ट करना पड़ता है गूगल ऐडसेंस को यूट्यूब से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले यूट्यूब की कुछ शर्तों को पूरा करना होता है जैसे कि  यूट्यूब पर कम से कम 1000 Subscriber होने चाहिए तथा 4000 घंटों का यूट्यूब वीडियोस पर Watch Time होना चाहिए अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आपके यूट्यूब चैनल वीडियो पर गूगल ऐडसेंस कनेक्ट हो जाता है जिससे डॉलर के रूप में पैसे कमा सकते हैं।

                   गूगल ऐडसेंस पर पेमेंट प्राप्त करने के लिए कम से कम $100 होने चाहिए  जब आपके गूगल ऐडसेंस पर $100 पूरे हो जाते हैं तब यह अपने आप आपके बैंक खाते में चले जाते।

यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है 2023

  • यूट्यूब पर बहुत सारी कैटेगरी के अलग-अलग यूट्यूब चैनल वीडियो होते  है जिससे हर कैटेगरी की इनकम अलग-अलग होती है। अगर किसी व्यक्ति का Youtube वीडियो चैनल  Finance, Banking, Loan, Cricket, Technology  इत्यादि कैटेगरी से संबंधित है तो उनकी यूट्यूब पर कमाई ज्यादा होगी/ अगर किसी का वीडियो यूट्यूब चैनल Shayri, News, Vlogs, Stories, Food इत्यादि कैटेगरी में आता है तो उनकी इनकम ऊपर बताई गई कैटेगरी के यूट्यूब चैनल से कम होगी। इसीलिए Youtube वीडियो चैनल बनाने से पहले  कैटेगरी सेलेक्ट करना बहुत जरूरी होती है क्योंकि उसी के आधार पर आपकी कमाई कम या ज्यादा होती है।
  • E:G – अगर कोई व्यक्ति आपकी वीडियो यूट्यूब पर देखते समय किसी ऐड को देखता है तो आपको कुछ अमाउंट दी जाएगी अगर वह व्यक्ति आपकी ऐड को skip कर देता है तो आपको उस ऐड के पैसे बहुत कम या फिर नहीं मिलेंगे और दूसरी तरफ अगर कोई व्यक्ति आपकी  वीडियो पर चल रही ऐड पर click करेगा तो आपको ज्यादा अमाउंट मिल जाएगी। 

Youtube Cpm and Rmp Calculation

  •  यूट्यूब से कमाई को लेकर हम एक फार्मूला बताते हैं इस फार्मूले में   Rpm तथा Cpm  दो तरह की चीजें होती हैं।  Rpm and Cpm को आसान भाषा में हम कह सकते हैं कि Rmp आपकी तरफ से है और Cpm Ads दिखाने वाले हैं Advertiser की तरफ से है। 

Youtube Rpm

  •  अगर आपका Rpm $1 चल रहा है तो इसका मतलब है कि 1000 Views पर जितनी बार आपकी Youtube वीडियो पर ऐड लोगों ने देखी या Skip की होगी उसके हिसाब से आपको 1000 Views पर $1 मिला है जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि 1000 Views पर आपकी इनकम यूट्यूब चैनल वीडियो की कैटेगरी या उस ऐड को देखने वाले लोगों पर डिपेंड करती है।

Youtube Cpm

  • CPM के द्वारा यूट्यूब चैनल की अर्निंग को कैलकुलेट कर सकते हैं  अगर आपकी यूट्यूब चैनल वीडियो पर 1000 Views पर 300 बार ऐड दिखाई गई है तो  300 बार दिखाई गई ऐड  की अर्निंग को कैलकुलेट करने के लिए  Cost per Mile Formula  का उपयोग कर सकते हैं।
  • जैसे कि किसी व्यक्ति के यूट्यूब चैनल पर Ads के Impression 1200 चल रहे हैं ( Impression का मतलब  है कि आपकी यूट्यूब चैनल पर ऐड कितनी बार लोगों को दिखाई दी है) उसको 1000 से Divide कर देना है फिर जो  वैल्यू निकल कर आएगी उसको Cost (cpm) से डिवाइड कर दे। जिससे यूट्यूब की Earning का पता लग जाएगा।यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है

FAQ:

यूट्यूब पर  एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर एक लाइक के कोई भी पैसे नहीं मिलते अगर यूट्यूब देखने वाला व्यक्ति उसमें चल रही ऐड्स को देखेगा तब ही पैसे मिलेंगे।

कितने सब्सक्राइबर पर पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब सब्सक्राइब के आधार पर पैसे नहीं देता अगर आपके सब्सक्राइबर एक लाख से अधिक हो जाते हैं तो बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट का  प्रमोशन करवाने के लिए आपसे संपर्क करेंगे जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

 1000 व्यूज  पर आपकी वीडियो पर कितनी बार लोगों ने ऐड देखी है इसके आधार पर आपको यूट्यूब पर पैसे मिलते हैं  जिसको हम Cost per Mile Formula से  कैलकुलेट कर सकते हैं।

 यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसे Finance, Banking, Loan, Cricket, Technology Niche वाले चैनल कमाते हैं।

यूट्यूब की वीडियो पर  एक View पर कितने रुपए मिलते हैं?

यूट्यूब की वीडियो पर  एक view  के पैसे तभी मिलते हैं जब कोई व्यक्ति वीडियो पर ऐड देखता है।

यूट्यूब पर  1 Million Views Par Kitne Paise Milte Hain?

1 Million  Views का मतलब यूट्यूब वीडियो पर 10,00000 View  से है  Estimate लगाया जाए तो 1000 Views पर $0.30 के आसपास   मिल जाता है  जिसके हिसाब से 30,000 से ₹40000 एक वीडियो से कमाया जा सकता है। लेकिन यह  Earning चैनल के Niche और लोगों द्वारा एड्स देखने के आधार पर ऊपर नीचे हो सकती है।

यूट्यूब पर पैसे कम या ज्यादा क्यों मिलते हैं?

यूट्यूब से कभी पैसे ज्यादा तो कभी बेहद कम मिलते है, उसका कारण है, वीडियो की category, video को किस देश के लोग देख रहे है, और वीडियो को आपने किस तरह से monetised किया है। क्योंकि यूट्यूब पर सारा खेल व्यूज का है, यदि आपके व्यूज ज्यादा है, तो earning ज्यादा होती है, और अगर कम है तो बेशक earning कम होगी।

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने की अन्य स्रोत क्या है?

यूट्यूब चैनल को कई अलग अलग तरह से monetised किया जा सकता है, जैसे कि brand sponsorship, merchandise, affiliate marketing, collaboration और crowdfunding जैसे अन्य विकल्प है जो यूट्यूब से आनेवाले पैसों को चार गुना बढ़ सकता है।

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको  यूट्यूब से कमाई कैसे होती है   तथा यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है के बारे में बताया जिससे आपको पता लग गया होगा कि किसी भी यूट्यूब चैनल की इनकम उनके views तथा सब्सक्राइबर पर डिपेंड नहीं करती बल्कि advertiser की पोस्ट पर डिपेंड करती है अगर आपको यूट्यूब चैनल वीडियो से संबंधित कोई भी हेल्प चाहिए तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment