दूसरे की कॉल डिटेल कैसे निकाले

वेलकम बैक दोस्तों!  आज हम आपको किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स app का इस्तेमाल करके किसी भी मोबाइल की कॉल हिस्ट्री  निकालना सिखाएंगे।  हम यह  नहीं जानते कि लोग  किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री क्यों निकालना चाहते हैं लेकिन हम आशा करते हैं कि आप किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स app का उपयोग गलत काम के लिए नहीं करेंगे और इस पोस्ट को लिखने का उद्देश्य सिर्फ लोगों को कॉल डिटेल निकालने की जानकारी देना है। 

जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले  

  • जिओ सिम से किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर माय जिओ ऐप को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स app को ओपन कर ले।
  • ओपन करने के बाद ऐप जो भी परमिशन मांगेगी वह दे देनी है। अब आपको वहां उस व्यक्ति का जिओ नंबर लिंक करना है जिसकी कॉल डिटेल आप निकालना चाहते हैं।
  • दूसरे व्यक्ति का जिओ नंबर लिंक करने  के लिए सबसे पहले आपको वहां पर 3 Dot Line का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद सबसे नीचे Setting का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद Linked Account का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद link New Account के आईकॉन पर क्लिक करें।
  • अब वहां पर Mobile की ऑप्शन को चुन लेना है।
  • फिर वहां पर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर भरना है जिसकी आप कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं मोबाइल नंबर भरने के बाद उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको भरकर जिओ मोबाइल नंबर जिओ ऐप से जुड़ जाएगा।
  • डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले
  • अब Mobile की ऑप्शन पर आ जाना है वहां पर Switch Account का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके वह जिओ नंबर सिलेक्ट कर ले जिसकी आप कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं।
  • नंबर सिलेक्ट करने के बाद नीचे की तरफ  जाए फिर Statement की ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स app
  • अब वहां पर जिस भी Date की कॉल डिटेल देखना चाहते हैं वह सेलेक्ट कर ले।
  • सिलेक्ट करने के बाद नीचे तीन तरह की ऑप्शन दिखाई देंगी Email Statement, Download Statement, View Statement इन तीनों में से किसी भी ऑप्शन का उपयोग करके किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री मिल जाएगी।

एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले

  • एयरटेल सिम से किसी नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक को अपने मोबाइल में ओपन कर लेना है।
  • एयरटेल सिम की कॉल डिटेल निकालने के लिए फिर  उस व्यक्ति के मोबाइल की S.M.S. ऐप ओपन करनी होगी फिर 3 Dot Line के आईकॉन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद वहां पर Device Pairing ऑप्शन पर क्लिक करें फिर Qr Code Scanner पर क्लिक करें।
  • फिर जो लिंक आपने पहले ओपन किया था वहां पर मौजूद बारकोड स्कैन कर ले ऐसा करने से उस व्यक्ति की एसएमएस App आपके फोन से कनेक्ट हो जाएगी।
  • अब आपको एक एसएमएस बनाना होगा वहां पर Eprebill फिर बीच में स्पेस देना है दिसंबर महीने की स्टेटमेंट निकालने के लिए वहां पर Dec लिख दे अगर  नवंबर महीने की निकालनी है तो Nov लिख देना है। बस इतना याद रखें कि महीने के पहले तीन डिजिट ही डालने हैं अब स्पेस देना है फिर हमें अपनी ईमेल आईडी कैपिटल अक्षरों में लिख देनी है जहां पर आपको कॉल डिटेल्स पूरे महीने की मिल जाएगी।
  •  दूसरे की कॉल डिटेल कैसे निकाले
  • अब जो भी मैसेज आपने बनाया होगा उसको 121 पर सेंड कर देना है फिर अपनी ईमेल आईडी चेक करें वहां पर आपको उस महीने की कॉल डिटेल रिकॉर्ड ऑनलाइन फ्री में मिल जाएगी।

E:G – Eprebill  Nov Abcdefgh@gmail.Com

वोडाफोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले

  • वोडाफोन सिम से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर Vi App डाउनलोड कर लेनी है। फिर एप डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन कर ले।
  • अब आपको जिस भी Vi Number की कॉल डिटेल निकालनी है उस नंबर से लॉग  इन करना होगा।
  • लॉगिन हो जाने के बाद My Account की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  •  
  • फिर वहां पर Update Profile का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें फिर वहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी डाल कर Update कर लेना है। ऐसा करने से आपको कॉल डिटेल उसी ईमेल आईडी पर मिल जाएगी।
  • फिर बैक आ जाए My Account की ऑप्शन पर क्लिक करें फिर वहां पर Recharge History  and Prepaid Bills की ऑप्शन दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें।
  • किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री
  • अब वहां पर Email Bill की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • दूसरे की कॉल डिटेल कैसे निकाले
  • क्लिक करने के बाद उस month को चुन ले जिस महीने की आप कॉल डिटेल प्राप्त करना चाहते हैं।
  • फिर Email Bill के आइकॉन पर क्लिक करें इतना करने पर आपकी ईमेल आईडी पर Vi की कॉल डिटेल मिल जाएगी।
  • जब आप कॉल डिटेल पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके ओपन करेंगे तो वह आपसे पासवर्ड मांगेगा फिर जिस व्यक्ति के नाम पर यह सिम होगी उस व्यक्ति का नाम भर दे और साथ में मोबाइल के लास्ट 4 डिजिट भर देने हैं।
  • बस इतना करने से कॉल डिटेल की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।

बीएसएनएल की कॉल डिटेल कैसे निकाले

  • बीएसएनएल सिम से किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए सबसे पहले दूसरे  व्यक्ति के मोबाइल में आपको नीचे दिए हुए लिंक में जाकर E2PDF  ऐप डाउनलोड कर लेनी है फिर किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स app  को ओपन कर ले।
  • अब वहां पर I Have Read  and Agree with Term and Use के आगे बॉक्स दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद Proceed के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
  • फिर App का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा वहां पर PDF Backup के नीचे Click to Continue का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
  • किसी नंबर की कॉल डिटेल निकालने
  • फिर  बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको  General Call Log की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • आप जिस भी नहीं लिख कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं उस महीने को सिलेक्ट कर ले फिर नीचे की तरफ Call Log Details, only Dialed Calls, only Received Calls, only Missed Calls नाम की चार ऑप्शन दिखाई देंगी।
  • आपको जिस भी तरह की कॉल डिटेल चाहिए उस ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले।
  • फिर  नीचे की तरफ पीडीएफ फाइल का नाम रख लें फिर Export to PDF की ऑप्शन पर क्लिक कर दें अब आपसे जो भी परमिशन मांगी जाए वह दे देनी है।
  • अब आपके सामने दूसरे व्यक्ति की कॉल डिटेल रिकॉर्ड ऑनलाइन फ्री  में आ जाएंगी फिर ऊपर की तरफ Share का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके कॉल डिटेल्स  पीडीएफ अपनी जीमेल आईडी या व्हाट्सएप पर शेयर कर ले।

Conclusion:

दोस्तों आज हमने आपको किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स app को इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी दी। हमने कॉल डिटेल निकालने के लिए ऊपर अलग-अलग हर सिम  के  चार मेथड बताए हैं लेकिन चौथा मेथड जो बीएसएनएल के लिए बताया है  उसका उपयोग किसी भी सिम की कॉल डिटेल निकालने के लिए कर सकते हो।  अगर आपको  किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स app से संबंधित किसी भी तरह की सहायता चाहिए तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।

FAQ:

कीपैड मोबाइल की कॉल डिटेल कैसे निकाले?

अगर आप कीपैड मोबाइल इस्तेमाल करते हो तो आप एयरटेल सिम की कॉल डिटेल निकाल सकते हो। इसके लिए आपको मोबाइल में  s.m.s. बनाना  है उसमें कुछ इस तरह से आपको लिखना होगा  EPREBILL  NOV abcdefgh@gmail.com फिर इसको 121 पर सेंड कर देना है। याद रखें कि जिस भी महीने की कॉल डिटेल आपको चाहिए उस महीने के पहले तीन डिजिट लिखें और साथ में अपनी ईमेल आईडी लिखनी है जहां पर आपको कॉल डिटेल मिल जाएगी।

कॉल डिटेल कितने दिनों तक निकल सकती है?

कॉल डिटेल 1 साल तक की निकाली जा सकती है।

Leave a Comment