Vi Ka Number Kaise Nikale (New Method)

वेलकम बैक दोस्तों! आजकल बहुत सारे लोग Vi Sim का उपयोग कर रहे हैं लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि किसी कारणवश वह अपने  Vi का नंबर  भूल जाते हैं और रिचार्ज खत्म होने की वजह से कॉल करके नंबर पता नहीं कर पाते इसीलिए आज हम आपको Vi नंबर निकालने के तीन ऐसे तरीके बताएंगे जिसके द्वारा 1 मिनट में आप Vi का नंबर निकाल पाओगे। हमारे द्वारा बताए गए तीनों तरीकों में से कोई एक तरीका जरूर काम करेगा क्योंकि हमने इस पोस्ट में Vi नंबर निकालने के लिए नए Ussd कोड बताए हैं।

Vi Ka Number Kaise Nikale

 ussd Code Se Vi Ka Number Kaise Nikale?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का डायल पैड ओपन कर लेना है वहां पर *121#  टाइप करना है फिर Vi Sim से इस Ussd Code को डायल कर दें।
  • Ussd Code डायल करने के बाद Ussd Code Running की ऑप्शन आएगी फिर आपका Vi Sim का नंबर निकल जाएगा।
  • अगर ऊपर बताया गया Ussd Code काम नहीं करे तो आप निम्नलिखित Ussd कोड को इस्तेमाल करके देखें।

*131*1#  NEW USER

*111*2# OLD USERS

अन्य उपयोगी Vi Ussd Code

USSD CODE LONG CODEUSEFULL VI USSD CODE
*111*1*6#VI CHHOTA CREDIT
*111*1*7#
VI RECHARGE OFFERS
*111*1*8#
VI Voice, Roaming Offers, SMS
*111*2*1#
VI My Balance
*111*2*2#
VI Internet Usage / Data Usage
*111*3*1#
VI Stop VAS
*111*3*2#
VI Start VAS
*111*4#
Get Vi app
*111*1*3#3G/4G/2G VI Internet Offers

Call Karke Vi Ka Number Kaise Nikale?

  • vi का नंबर निकालने के लिए डायल पैड पर 199 टाइप करने के बाद कस्टमर केयर को कॉल करें।
  • कॉल लग जाने के बाद हिंदी में भाषा चुनने के लिए 3 नंबर को दबाए।
  • फिर आगे जाने के लिए 2  नंबर को दबाए।
  • अब आपको 3 नंबर दबाना है।
  • अब vi कस्टमर केयर से बात करने के लिए  6 नंबर को दबाए।
  • 6 नंबर दबाने के बाद कुछ ही मिनटों में आपकी कॉल कस्टमर केयर को चले जाएगी फिर कस्टमर केयर को अपना vi number पूछ सकते हो।
  • अगर ऊपर बताए गए मेथड काम ना करें तो अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार जिसको आपने पहले कभी कॉल की होगी उनसे संपर्क करें फिर उनके फोन में इनकमिंग कॉल को चेक करके अपना vi नंबर ले सकते हो।

Mobile App Se Vi Ka Number Kaise Nikale?

  • सबसे पहले आपको ऊपर बताएंगे किसी भी Ussd Code का उपयोग करने के बाद अपना Vi Number निकाल लेना है।
  • अब आपको प्ले स्टोर पर जाकर Vi App को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद Vi ऐप को ओपन कर ले।
  • फिर वहां पर अपना मोबाइल नंबर भरना है मोबाइल नंबर भरने के बाद आपके मोबाइल पर एक Otp आएगा उसको भरने के बाद Vi App में Sign in कर ले।
  • Signin करने के बाद ऊपर की तरफ आपके नाम की नीचे Vi का नंबर दिखाई देगा।
  • बस इतना करने से आपका Vi का नंबर तथा उसकी सारी डिटेल Vi App में मिल जाएगी।

Conclusion:

दोस्तों आज हमने आपको Vi नंबर निकालने के लिए सबसे अच्छे तरीके बताएं और सबसे जल्दी Vi Number निकालने वाला तरीका Ussd Code है जिसके द्वारा आप मात्र 1 मिनट में Vi नंबर निकाल सकते हो। अगर आपको Vi Number निकालने में किसी भी तरह की मुश्किल आ रही है तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।

 Vi Ka Number Kaise Nikale

vi का नंबर निकालने के लिए कीपैड या फिर एंड्रॉयड फोन से *121# डायल करना है।

Vodafone ka Number Kaise Nikale

वोडाफोन का नंबर निकालने के लिए नए वोडाफोन यूजर *131*1#  ussd code का उपयोग कर सकते हैं और वोडाफोन के पुराने यूजर  *111*2# ussd code का उपयोग कर सकते हैं।

Idea Ka Number Kaise Nikale

कुछ सालों पहले आइडिया कंपनी ने वोडाफोन कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर ली थी जिससे अब आइडिया और वोडाफोन कंपनी का नाम vi हो गया है इसीलिए vi का नंबर निकालने के लिए ussd code *121# है।

Leave a Comment